Garib Ladki Bani Doctor Moral Stories in Hindi

एक भिकरान लड़की बनी डॉक्टर की कहानी – Garib Ladki Bani Doctor Moral Stories in Hindi

WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !!!
Telegram Group में अभी जुड़े !!!

Garib Ladki Bani Doctor Moral Stories in Hindi (एक भिकरान लड़की बनी डॉक्टर की कहानी): एक बार की बात है, मिरजापुर नाम के एक गांव में योगेश चौधरी नाम का एक भिकरी अपनी बेटी नेहा के साथ रहा करता था।

नेहा की मां का देहांत हो चुका था और उसके पिता योगेश को ठीक से दिखाई भी नहीं देता था, इसी वजह से उन्हें कहीं काम भी नहीं मिलता था और कोई काम भी नहीं कर पाते थे।

Garib Ladki Bani Doctor Moral Stories

इसलिए मजबूरन योगेश को पेट पालने के लिए अपनी बेटी नेहा के साथ भीख मांगना पड़ता लेकिन नेहा को भीख मांगना पसंद नहीं था। वह पढ़ाई लिखाई करना चाहती थी।

जब भी नेहा पिता के साथ गांव के सेठानी के घर भीख मांगने पहुंची तो वहां उनके बेटे राजू को पढ़ते लिखते देख उसे खुद के लिए बहुत बुरा लगता और यह देख सेठानी ताने देती।

यह भी पढ़ें: सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल की 1121 पदों पर भर्ती

लोगों को पढ़ता लिखता देख नेहा ने भी डॉक्टर बनने की ठान ली और गांव में एक अस्पताल खोलने की सोची। एक दिन नेहा ने अपने पिता को मंदिर के बाहर रहीम चाचा के पास बैठा दिया और वह खुद कई दिनों तक खिलौने गांव में बेचकर पैसे कमाने लगी और फिर एक दिन गांव के महिला अध्यापक से मिलकर सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने जाने लगी।

नेहा रोज स्कूल से आने के बाद खिलौने भेजती और पैसे कमाते और अपने पिता को देखभाल करती नेहा रात रात भर जाग कर पढ़ाई करती और हमेशा क्लास में अच्छे नंबर से पास होती।

नेहा की हिम्मत और सफलता देख सेठानी और अन्य गांव के लोग हैरान थे और वह योगेश और नेहा से जलने भी लगे थे। नेहा अब हर साल अच्छे अंको से पास होन लगी और उसकी महिला शिक्षक पूजा ने भी नेहा की पढ़ाई में खूब मदद करने लगी। धीरे-धीरे समय गुजरता गया और नेहा भी बड़ी हो गई।

उसने अपनी मेहनत और लगन से अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की और आगे डॉक्टर बनने की पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज में एडमिशन के लिए परीक्षा दी और उसने टॉप भी किया। यह खबर सुनकर नेहा के पिता और टीचर पूजा दोनों बहुत खुश हुए।

लेकिन अब नेहा को अपने पिता को छोड़कर अपनी पढ़ाई के लिए शहर को जाना था। नेहा पढ़ाई के लिए शहर चली गई। समय के साथ-साथ नेहा अपने सपनों की तरफ बड़ी तेजी से कामयाबी की ओर बढ़ रही थी।

कुछ साल बाद गांव में महामारी की बीमारी तेजी से फैल गई पूजा के पिता सेठानी और उसका बेटा राजू बहुत बीमार हो गए और नगर के छोटे से सरकारी हॉस्पिटल में पड़े रहे। पर कई दिनों से कोई डॉक्टर नहीं आया सभी बहुत उदास दुखी भगवान से जिंदगी की प्रार्थना करने लगे। तभी एक नर्स ने सभी को खबर दी ” शहर से सबसे बड़ी डॉक्टर साहिबा इलाज करने आने वाले हैं “ यह सुन सारे गांव वाले बहुत खुश हो गए।

तभी हॉस्पिटल के सामने एक कार आकर रुकी और उसमें से एक डॉक्टर उत्तरी नगर सरपंच ने उसे माला पहना कर उसका स्वागत किया। जब वह डॉक्टर हॉस्पिटल के अंदर घुसी तो सारे गांव वाले उसे देखकर हैरान रह गए क्योंकि, वह डॉक्टर कोई और नहीं बल्कि उस गांव की नेहा थी।

यह भी पढ़ें: बिहार आंगनबाड़ी मे महिला सुपरवाइजर की सीधी भर्ती

नेहा ने अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उसने सभी गांव वालों का इलाज करना शुरू किया नेहा के इलाज से कुछ ही दिनों में सभी ठीक हो गए। नेहा ने अपने पिता की आंखों का ऑपरेशन करवा कर उनकी आंखो की रोशनी भी वापिस लाई।

नेहा की लगन और सफलता की वजह से एक बार फिर सारा गांव महामारी से मुक्त हुआ। सारे गांव वाले को अपनी गलती का एहसास हुआ वह सभी नेहा को फूल मालाओं का हार पहनाया। उसके नाम का जय जय कार करने लगे। यह देख नेहा के पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

शिक्षा:- अगर मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय से किसी काम को किया जाए तो उसमें हमें कामयाबी जरूर मिलते हैं।

Tags: motivational story in hindi motivational story in hindi for students motivational story in hindi for success motivational story in hindi for kids motivational story in hindi with moral motivational story in hindi for children motivational story in hindi pdf

WhatsApp जॉइन करे || Linkedin जॉइन करे || जॉइन टेलीग्राम || Twitter जॉइन करे

Scroll to Top