CGTET Exam Online Form CGTET Online Form

CGTET Exam Online Form 2026 : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन फार्म

CGTET Exam Online Form 2026: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य के होनहार महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए CGTET Exam 2026 में सम्मिलित होने का सुनहरा मौका, दरअसल हाल ही में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सीजी टीईटी 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऑफिशियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से CGTET Online Form 2026 प्रस्तुत कर सकते हैं। 

WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !!!
Telegram Group में अभी जुड़े !!!

CGTET Exam Online Form 2026: सीजी टीईटी परीक्षा अधिसूचना जारी

Table of Contents

बहुत अच्छी ख़बर उन लोगों के लिए जो छत्तीसगढ़ में सरकारी टीचर की जॉब पाना चाहते है. क्योकि छत्तीसगढ़ बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षा के लिए शिक्षक बनने के लिए TET (टीईटी) परीक्षा की घोषणा कर दी है। सीजी टीईटी ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और परीक्षा का आयोजन फ़रवरी में होगा। CGTET Exam 2026 Notification से जुड़ी विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, सिलेबस, अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में CG Tet Application Form 2026 की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य की प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 में भाग लेने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। CGTET Exam Online Form से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे तालिका पर अवलोकन कर सकते हैं।

CGTET Exam 2026 Notification

CGTET Exam 2026 Details
विभाग का नामछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVYAPAM)
परीक्षा का नामCGTET शिक्षक पात्रता परीक्षा
स्तरप्राथमिक / उच्च प्राथमिक
परीक्षापात्रता परीक्षा
नौकरी का स्तरराज्य स्तरीय
श्रेणीGovt Exam
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
भाषाहिंदी / इंग्लिश
एग्जाम मोडऑफलाइन
परीक्षा की आवृत्तिसाल में एक बार
वैधताजीवन काल
कार्यकाल प्रकारस्थायी
राज्यछत्तीसगढ़
देशभारत
आधिकारिक साइटvyapamcg.cgstate.gov.in

यह भी पढ़ें: एम्स भोपाल में फैकल्टी के पदों पर भर्ती

अब हम आपकों यह बतायेंगें कि छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) क्या है?

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET 2026) जो छत्तीसगढ़ मे कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक शिक्षकों के पद को भरने के लिए आयोजित की जाती है। इसमें आवेदक Bachelors of Education बी0एड0 और बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वाले ग्रेजुएट होने चाहिए। सीजी टीचर पात्रता परीक्षा Level 1 को पास करने पर एक से पांचवी कक्षा तक और CGTET Level 2 को पास करने पर छठी से आठवीं कक्षा तक विभिन्न स्कूलों में निकली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते है। CGTET की परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। जो आवेदक शिक्षक के रूप में सरकारी नौकरी पाना चाहते/ चाहती है उनको TET की परीक्षा को पास करना पड़ता है।

CG Teacher Eligibility Test Exam Details 2026

परीक्षा का नामसीटों की संख्या
01. छत्तीसगढ़ टीईटी1000
कुल सीट1000

CGTET Exam 2026 Qualification

शैक्षिक योग्यताग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष (कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं)
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार

CG Teacher Eligibility Test 2026 Fees

वर्ग का नामकेवल पेपर – I शुल्कदोनों पेपर- I और II शुल्क
सामान्यरु.350/-रु.600/-
ओबीसीरु.250/-रु.400/-
SC/ST/PwDरु.200/-रु.300/-

यह भी पढ़ें: असम में पुलिस कॉन्स्टेबल के 1715 पदों पर भर्ती

CGTET 2026 Eligibility Criteria: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा

सीजीटीईटी परीक्षा – प्राथमिक स्तर (कक्षा I से V) : कक्षा एक से पांच तक के लिए शैक्षणिक योग्यता की पात्रता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ग्रेजुएशन तथा दो वर्षीय D.El.ED उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों।

अथवा

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तथा शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा डी0एड0 उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।

अथवा

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अकों के साथ स्नातक या बी0एड0 उत्तीर्ण या अन्तिम वर्ष में हों।

अथवा

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तथा सीजी में संचालित दो वर्षीय बीटीसी (BTC) उर्दू में विशेष प्रशिक्षण पूरा कर लिया हो या अन्तिम वर्ष में हो, वह सीजी TET के लिए आवेदन कर सकता/ सकती है।

कक्षा छः से आठवीं तक के लिए शैक्षणिक योग्यता पात्रता की जानकारी

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तथा दो वर्षीय डीएलएड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।

अथवा

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं न्यूनतम 50% अंकों के साथ Four Year B.Sc.Ed/ B.Sc B.Ed Course उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।

अथवा

  • 12th + Four Year B.El.Ed Course.

अथवा

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन तथा बी0एड0 (विशेष शिक्षा) का कोर्स किये हुए हो या अंतिम वर्ष में हो।

यह भी पढ़ें: 25,487 पदों पर कांस्टेबल, राइफलमैन भर्ती

Chhattisgarh TET Online Form 2026 : पेपर संरचना

CGTET शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर होंगे। जो उम्मीदवार प्राथमिक (कक्षा I-V) और उच्च प्राथमिक (कक्षा VI-VIII) दोनों स्तरों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें CGTET शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर I और पेपर II दोनों में उपस्थित होना होगा। CGTET शिक्षक पात्रता परीक्षा की अवधि 150 मिनट होगी

पेपरखंडप्रश्नअंक
पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 तक)बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
भाषा 1 (हिंदी)
भाषा 2 (अंग्रेजी)
गणित
पर्यावरण अध्ययन
30 प्रति सेक्शन30 प्रति सेक्शन (कुल 150)
पेपर II (कक्षा VI से VIII)बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
भाषा 1 (हिंदी)
भाषा 2 (अंग्रेजी)
विषय विकल्प (कोई एक):
– गणित एवं विज्ञान (गणित/विज्ञान शिक्षकों के लिए)
– सामाजिक विज्ञान (सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए)
मुख्य अनुभागों के लिए 30 प्रत्येक,
विषय-विशिष्ट अनुभाग के लिए 60
मुख्य अनुभागों के लिए 30-30,
विषय-विशेष अनुभाग के लिए 60 (कुल 150)

Chhattisgarh TET Online Form 2026 सिलेक्शन प्रोसेस और सिलेबस

सिलेक्शन प्रोसेस: डायरेक्ट ऑनलाइन टेस्ट → सर्टिफिकेट जारी करना → टीचिंग पोस्ट के लिए एलिजिबल।

How to fill CG TET Online Form 2026

★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय CGTET Exam 2026 विज्ञापन लिंक को क्लिक करके छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
★ उसके बाद CGTET Exam 2026 ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
★ ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो गया होगा।
★ मुख्य पृष्ठ पर CG Tet Exam Application Form लिंक पर क्लिक करें।
★ अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
★ छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
★ अंत में सबमिट करने के बाद CGTET Exam Form 2026 का प्रिंट आउट कर ले।

CGTET 2026 Exam Required Documents

CGTET 2026 प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो

CGTET 2026 Selection Process

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीजी टीईटी आवेदन पत्र ऑनलाइन अंतिम तिथि तक जमा कर दें। Chhattisgarh TET Online Form 2026 से जुडी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक रखें। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र पर अपनी तस्वीरें और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने होंगे। भरे हुए आवेदन पत्र को भविष्य में संदर्भ के लिए संभाल कर अपने पास रखे। केवल योग्य उम्मीदवारों को ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चुना जाएगा और उन्हें बाद में सूचित किया जाएगा। कृपया आवेदन करने से पहले प्रकाशित आधिकारिक Chhattisgarh TET Online Form 2026 अधिसूचना को जरूर चेक करें।

» लिखित परीक्षा
» शॉर्टलिस्ट
» दस्तावेज सत्यापन
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे CG Tet 2026 Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

CGTET 2026 Exam Dates Important Dates:-

घटनाएँमहत्वपूर्ण तिथियाँ
सीजी TET 2026 विज्ञापन जारी होगा15/11/2025
सीजी टीईटी ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे15/11/2025
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख08/12/2025 तक
आवेदन में सुधार तारीख9-11 दिसंबर, 2025 के बीच
एडमिट कार्ड/ प्रवेश पत्र जारी करने की तारीखपरीक्षा से 10 दिन पहले
CGTET 2026 परीक्षा01/02/2026 को आयोजित की जाएगी
CGTET 2026 Answer Key Available on
परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा

अगर आप इस छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन फार्म के लिए योग्य हैं और आप इस CGTET Exam 2026 Notification के लिए अभी आवेदन कर रहे हैं तो इस पेज को सेव करके रख ले ताकि समय-समय पर यह आपको अपडेट यहीं पर एक ही जगह पर मिल जाएगा आपको परेशान होने की जरूरत नहीं रहेगी, जैसे कि एडमिट कार्ड, रिजल्ट और अन्य जानकारी के लिए।

कृपया, इस CG TET Notification 2026 के जानकारी को अपने दोस्तों और साथ ही साथ अपने भाई-बहनों के साथ भी शेयर करें एवं, उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों की जानकारी के लिए आप upsarkarijob.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

CGTET 2026 आधिकारिक अधिसूचना:-

CGTET 2026 आधिकारिक अधिसूचना»यहाँ क्लिक करें
CGTET 2026 आवेदन करें»यहाँ क्लिक करें
CGTET 2026 आधिकारिक वेबसाइट»यहाँ क्लिक करें

विनम्र निवेदन : आप सभी नौकरी चाहने वाले प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि, इस CG TET Notification 2026 आर्टिकल को सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टा, टेलीग्राम और अन्य सोशल चैनल जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि अधिकतम उम्मीदवारों तक इस सीजी टीईटी परीक्षा 2026 की जानकारी पहुंच सके, जिससे उन लोगों को भी अच्छा रोजगार पाने में मदद मिल सके. आप के एक शेयर से किसी का फायदा हो सकता है, तो दोस्तों आप इस सरकारी नौकरियों वेबसाइट के साथ हमेशा जुड़े रहे हैं और ये पेज को अपने मोबाइल में सेव कर लें और प्रति दीन इस पेज पर आ कर नए भर्ती को जरूर देख ले. धन्यबाद

Tags: CGTET Exam Online Form 2026 CG Tet Application Form 2026 CGTET Online Form 2026 CGTET Exam 2026 Notification

FAQ – छत्तीसगढ़ टीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2026

प्रश्न 1 : सीजीटीईटी क्या है?

उत्तर : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) स्तर के शिक्षकों के लिए पात्रता हासिल करने में सक्षम बनाने के लिए वर्ष में एक बार आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा है।

प्रश्न 2 : सीजीटीईटी 2026 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर : परीक्षा के लिए केवल छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी ही योग्य हैं ओर उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ में अपनी 12वीं कक्षा पूरी की हो।

प्रश्न 3 : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?

उत्तर : यह परीक्षा ऑफलाइन होगी।

प्रश्न 4 : सीजीटीईटी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर : पात्र उम्मीदवार सीजीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट यानी vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

प्रश्न 5 : सीजीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2026 की आरंभ तिथि क्या है?

उत्तर : ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया छत्तीसगढ़ टीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2026 शुरू है।

प्रश्न 6 : सीजी टीईटी 2026 परीक्षा का आयोजन कब होगा?

उत्तर : सीजी टीईटी परीक्षा 2026 का CGTET Exam 2026 परीक्षा 01-02-2026 को आयोजित की जाएगी।

प्रश्न 7 : सीजी टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक किये जा सकते है?

उत्तर : इस Chhattisgarh TET Online Form 2026 परीक्षा के लिए आप फ़रवरी 2026 तक आवेदन कर सकते है।

सारांश : मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह CG TET Notification 2026 जाकारी अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्त, फॅमिली और अपने ग्रुप में जरुर शेयर करें, ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके.

WhatsApp जॉइन करे || Linkedin जॉइन करे || जॉइन टेलीग्राम || Twitter जॉइन करे

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top