Army Women Jobs: क्या लड़कियां आर्मी (Army) में जा सकती है? भारतीय सेना में महिलाएँ; CDS के द्वारा एक सैन्य अधिकारी के रूप में सेना से जुड़ सकती हैं। इसके साथ मेडिकल से ले कर टेक्निकल तक भारतीय सेना के सभी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पर्याप्त अवसर हैं l
भारतीय सेना में सन् 1992 का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। क्योंकि इसी वर्ष भारतीय सेना के अधिकारियों की श्रेणी में महिलाओं को भी स्थान दिया गया था। सभी महिलाओं को प्रक्षिशण देने का महत्वपूर्ण कार्य ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) द्वारा किया गया था। अभी तक 1200 से अधिक महिला अधिकारी भारतीय सेना के विभिन्न सशत्रो और सेवाओं में कमीशन कर चुकी हैं l
Army Women Jobs
Table of Contents
भारतीय सेना में महिलाओं का इतिहास सिर्फ़ ढाई दशक पुराना ही नहीं है अपितु महिलाएँ ब्रिटिश इंडियन आर्मी के समय से ही मिलिट्री में अपनी नर्सिंग सेवाएँ देती आ रही हैं। और अब बात सिर्फ़ मिलिट्री में नर्सिंग सेवाएँ और आधिकारिक पदों तक ही सीमित नहीं है बल्कि वर्ष 2019 में पूर्व रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह घोषणा हुई कि अब इंडियन आर्मी (Indian Army) में महिलाओं के लिए खुली भर्तीयों का आयोजन किया जाएगा, और इस घोषणा को अमल में भी वर्ष 2019 में लाया गया।
जब 100 पदों के लिए महिलाओं की खुली भर्ती का आयोजन किया गया, जहाँ महिलाओं का 10वीं पास होना ही उपयुक्त था। इस भर्ती को वीमेन मिलिट्री पुलिस (Women Military Police) नाम दिया गया।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस बात पर प्रकाश डालेंगे कि महिलाएँ किस प्रकार भारतीय सेना में अपनी सेवाएँ दे सकती हैं, इसके लिए उनकी क्या क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, वे किस प्रकार आर्मी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकतीं है, और उनका वेतन कितना होगा इत्यादि।
महिलाओं के लिए भारतीय सेना में प्रवेश हेतु मुख्यतः पाँच द्वार हैं:
महिलाओं के लिए इंडियन आर्मी में जाने के तरीके | ||||
1. ग्रेजुएट यू.पी.एस.सी (Graduate UPSC) | 2. ग्रेजुएट नॉन यू.पी.एस.सी (Graduate Non-UPSC) | 3. ग्रेजुएट टेक एंट्री (Graduate Tech Entries) | 4. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) | 5. सोल्जर जनरल ड्यूटी – महिला मिलिट्री पुलिस (Women Military Police) |
1. ग्रेजुएट यू.पी.एस.सी (Graduate UPSC)
- संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के द्वारा प्रतिवर्ष 2 बार सी.डी.एस. (Combined Defence Services) परीक्षा के माध्यम से SSCW (शॉर्ट सर्विस कमीशन वीमेन) नॉन टेक्निकल शाखा के लिए भारतीय सेना में महिला अधिकारियों का चयन किया जाता है।
- महिला अधिकारियों की भर्ती की उपलब्धता के आधार पर साल में दो बार 12-12 महिला अधिकारियों का चयन किया जाता है। जिसका नोटिफ़िकेशन आप यू.पी.एस.सी की आधिकारिक वेबसाइट पर जुलाई व नवम्बर के माह में देख सकते हैं।
- अविवाहित महिला उम्मीदवार ही इस शाखा के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं, जिनकी आयु 19 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- महिला अधिकारियों के चयन के लिए SSB इंटरव्यू जून, जुलाई और नवम्बर, दिसंबर में लिए जाते हैं।
- चयनित महिला अधिकारियों की ट्रेनिंग; ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई में 49 सप्ताह तक होती है।
2. ग्रेजुएट नॉन-यू.पी.एस.सी (Graduate Non-UPSC)
महिला अधिकारियों के चयन के लिए यू.पी.एस.सी के अतिरिक्त नॉन-यू.पी.एस.सी परीक्षाओं (non-UPSC) का भी आयोजन किया जाता है। नॉन यू.पी.एस.सी के अंतर्गत महिला अधिकारियों की चयन प्रक्रिया के लिए दो शाखाएँ जोड़ी गई हैं।
Daily अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें | 📥टेलीग्राम जॉब अपड़ेस |
3. ग्रेजुएट टेक एंट्री (Graduate Tech Entries)
- इस प्रवेश परीक्षा के द्वारा SSCW (शॉर्ट सर्विस कमीशन वीमेन) टेक्निकल शाखा के लिए भारतीय सेना में इंजीनियर महिला अधिकारियों का चयन किया जाता है।
- भारतीय सेना के विज्ञापन की अधिसूचना के अनुसार ही महिला इंजीनियर विद्यार्थियों; जो कि 20 से 27 वर्ष के समूह के मध्य आती हैं उन्हें इस परीक्षा के द्वारा भर्ती किया जाता है।
- आवेदक के पास इंजीनियरिंग के किसी भी क्षेत्र से ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।
- भारतीय सेना में महानिर्देशालय भर्ती/ एजी शाखा द्वारा प्रेत्यक वर्ष दो बार अप्रैल और अक्टूबर के महीने में 20-20 पात्र उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है।
- आवेदक का अविवाहित होना आवश्यक है अथवा इसके लिए शहीद की विधवा भी आवेदन कर सकती हैं।
- महिला उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं।
- महिला अधिकारियों के चयन के लिए SSB इंटरव्यू दिसंबर,जनवरी और जून व जुलाई में लिए जाते हैं।
- चयनित महिला अधिकारियों की ट्रेनिंग; ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई में 49 सप्ताह तक होती हैं।
4. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service)
- महिलाओं के लिए भारतीय सेना में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस एक महत्वपूर्ण विकल्प है, जिसके माध्यम से इच्छुक महिला उम्मीदवार भारतीय सेना में शामिल हो सकती हैं।
- आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- एकल/ विवाहित / तलाक़शुदा या कानूनी रूप से अलग और विधवा सभी आवेदन करने के लिए पात्र उम्मीदवार हैं।
- आवेदक का M.Sc(नर्सिंग)/ PBBsc(नर्सिंग)/ Bsc(नर्सिंग) होना चाहिए।
- आवेदक स्टेट नर्सिंग काउंसिल से रजिस्टर्ड नर्स एवं मिडवाईफ होनी चाहिए।
- शॉर्ट सर्विस कमीशन पूर्ण होने के बाद MNS (मिलिट्री नर्सिंग सर्विस) महिला अधिकारी परमानेंट कमीशन प्राप्त कर सकती है जो कि वेकन्सी की उपलब्धता व मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है।
- आवेदक भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं।
5. सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला मिलिट्री पुलिस) – Women Military Police
- वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व पूर्व रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के नेतृत्व में यह घोषणा की गई कि अब से भारतीय सेना में महिलाओं की भी खुली भर्तियाँ की जाएगी। तत्पश्चात ही 2019 में पहली बार भारतीय सेना ने महिलाओं के लिए 100 सोल्जर जनरल ड्यूटी पदों पर भर्तियाँ निकली।
- भारतीय सेना द्वारा इस इस भर्ती के लिए महिलाओं की आयु साड्डे 17 वर्ष से 21 वर्ष रखी है।
- आवेदक का अविवाहित होना आवश्यक है।
- आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं 45% के साथ पास होना आवश्यक है।
- आवेदक की लम्बाई कम से कम 142cm (4′.69″) होनी चाहिए।
- आवेदक के वजन का पैमाना भारतीय सेना के द्वारा फ़ील्ड पर ही तय किया जाता है।
- आवेदक को 1600 मीटर की दौड़ करवाई जाती है जहाँ उसे 8 मिनट का समय दिया जाता है। इसके अतिरिक्त आवेदक को लम्बी कूद व ऊँची कूद भी करवाई जाती है।
- जिन आवेदकों के पिता सेना को अपनी सेवाएँ दे चुके है या दे रहें है या जिन आवेदकों के पिता शहीद हो चुके है उन्हें लम्बाई व वजन में 2-2 अंक की छूट मिलती है।
- मेडिकल परीक्षा के बाद कॉमन एंट्रेंस एक्सामिनेशन (CEE – Common Entrance Examination) के द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन होता है।
- CEE में नेगेटिव मार्किंग लागू होती है।
- जिन आवेदकों के पास NCC का C सर्टिफ़िकेट होता है उनकी लिखित परीक्षा नही होती है, अथवा जिन आवेदकों के पास NCC का A और B सर्टिफ़िकेट होता है उन्हें क्रमश: 5 व 10 अंकों की अतिरिक्त छूट मिलती है।
- जिन आवेदकों के पिता सेना को अपनी सेवाएँ दे चुके हैं या दे रहें हैं या जिन आवेदकों के पिता शहीद हो चुके हैं उन्हें लिखित परीक्षा में 20 अंकों की अतिरिक्त छूट मिलती है।
- जिन आवेदकों के पति शहीद हो चुके है उन्हें भी 20 अंकों की अतिरिक्त छूट मिलती है।
- एकल / विवाहित / तलाक़शुदा या कानूनी रूप से अलग और विधवा सभी आवेदन करने के लिए पात्र उम्मीदवार हैं, बशर्ते उन्हें बच्चे नहीं होने चाहिए।
- विधवाओं के लिए भर्ती में कुछ अलग से मानदंड बनाए गये है जिसके अनुसार यदि उन्होंने दोबारा शादी नहीं की हो तो ही आवेदन कर सकतीं है।
UpSarkariJob.com provides Latest Up Sarkari Naukri, Up Government Jobs notifications, Latest Up Vacancy, Latest Upcoming Up Govt Jobs, Up Anganwadi Jobs, Up Teaching Jobs, Up Railway Jobs, Up Bank Jobs, SSC, Up Sarkari Result, Up Govt Job, Up Govt Recruitment updates, Up Sarkari Exam In Hindi Up police Jobs UPPSC & State & Central Govt Jobs, Admit Cards, Results.
भारतीय सेना से जुड़ने हेतु विधवाओं के लिए प्रावधान:
- शहीद की पत्नी एक आवेदक के रूप में SSCW (शॉर्ट सर्विस कमीशन वुमन) नॉन टेक्निकल शाखा (Non UPSC) और SSCW (शॉर्ट सर्विस कमीशन वुमन) टेक्निकल शाखा के लिए 35 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकती है।
- SSCW(शॉर्ट सर्विस कमीशन वुमन) नॉन टेक्निकल शाखा (Non UPSC) के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- SSCW (शॉर्ट सर्विस कमीशन वुमन) टेक्निकल शाखा के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग के किसी भी क्षेत्र से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदन वेकन्सी की उपलब्धता के आधार पर लिए जाते हैं।
विनम्र निवेदन : आप सभी नौकरी चाहने वाले प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस Govt Jobs आर्टिकल (UpSarkariJob.com) को सोशल मीडिया के माध्यम से (Facebook, WhatsApp, Telegram, Twitter और अन्य सोशल चैनल) जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अधिकतम उम्मीदवारों तक इस सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे उन लोगों को भी अच्छा रोजगार पाने में मदद मिल सके। आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l तो इस Government Jobs वेबसाइट के साथ हमेशा जुड़े रहे हैं और यहां पर Daily Visit करें।
FAQ – भारतीय सेना से जुड़ने हेतु महिलाओं के लिए
Q: क्या SSC(शॉर्ट सर्विस कमीशन ) के बाद महिला अधिकारी PC(परमानेंट कमीशन) से जुड़ सकती हैं?
Ans. रक्षा मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए है कि जिन महिलाओं को पहले SSC(शॉर्ट सर्विस कमीशन) के आधार पर सेना में भर्ती किया गया है, उन्हें अब सशस्त्र बलों में शामिल किया जाएगा। भारतीय वायुसेना के मुखिया बी.एस धनोआ ने एक इंटरव्यू में कहा कि SSC (शॉर्ट सर्विस कमीशन) से चयनित महिला अधिकारियों को PC(परमानेंट कमीशन) के अंतर्गत वेकन्सी की उपलब्धता एवं मेरिट के आधार पर लिया जाएगा।
Q: SSC(शॉर्ट सर्विस कमीशन ) के बाद महिला अधिकारियों को PC (परमानेंट कमीशन) की कौनसी शाखाओं में जगह दी जाएगी?
Ans. रक्षा मंत्रालय ने यह सुनिश्चित किया है की सिग्नल, इंजीनियर, आर्मी एविएशन, आर्मी एयर डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल इंजीनियर, आर्मी सर्विस कॉर्प्स, आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स और इंटेलिजेंस जैसी शाखाओं में शामिल महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाएगा।
Q: ट्रेनिंग के समय क्या शाकाहारी महिला उम्मीदवारों के लिए अलग से खाना बनाया जाता हैं?
Ans. हाँ! भारतीय सेना सभी चयनित उम्मीदवारों के हितों का विशेष ध्यान रखती है।