How to concentrate on Studies in Hindi

How to concentrate on Studies in Hindi पढ़ाई में मन लगाने के बेहतरीन टिप्स Amply Now

How to concentrate on Studies in Hindi: नमस्कार युवा साथियों, सर्वप्रथम आप सभी युवा साथियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं। जैसा कि आप सबको पता है कि वर्ष प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इस हेतु आप सभी युवा साथी आज से ही कठिन तपस्या में लग जाओ।

WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !!!
Telegram Group में अभी जुड़े !!!

How to concentrate on Studies in Hindi

वर्ष 2026 में पटवार, पुलिस, सब-इस्पेक्टर, रीट और व्याख्यता सहित बहुत सी परीक्षाएं आयोजित होगी।

How to concentrate on Studies in Hindi: क्या पढ़े ?

  1. सर्वप्रथम जिस भर्ती की आप तैयारी कर रहे है, उसके पाठ्यक्रम का विस्तृत अध्ययन कर लें।
  2. NCERT की 6,7,8,9,10,11,12 की किताबें ही पढ़े लेकिन पाठ्यक्रम के अनुसार।
  3. आप कोई भी एक गाइड ले तो आप उसको प्रामाणिक मान लें नही तो एक – दो प्रश्नों के चक्कर मे ढेर सारी किताबें ले आओगे जिससे पढ़े में कठिनाई महसूस होगी और टेंसन हो जायेगी। अतः केवल एक गाइड ही पढ़े।
  4. अगर आप प्रतियोगिता के दौर (दौड़) में नए है तो एक बार अवश्य कोचिंग ले लेकिन आपने पहले कोचिंग ले रखी है तो सेल्फ पढ़ाई ही मायने रखेंगी। अतः सेल्फ को प्राथमिकता दे।
  5. कम किताबें पढ़े लेकिन बार – बार पढ़े।
  6. ज्यादा किताबों का ढेर अपने पास नही रखें, उससे एकग्रता भंग होती हैं।
  7. शुरुआत में आप अगर 6 घण्टे पढ़ रहे है तो आप बहुत बेहतर कर रहे हैं।
  8. अपने शरीर, भोजन, स्वास्थ्य व नींद को पूर्ण समय दे, हल्का व संतुलित आहार लें।
  9. सबसे बड़ी बात शोसल मीडिया का त्याग करें, इटरनेट का उपयोग सीमित और केवल पढ़ाई के लिए ही करें।

How to concentrate on Studies in Hindi: कैसे पढ़े ?

  1. अगर आप कोचिंग ले रहे हैं तो आप कोचिंग जाने से पूर्व एक बार आप पढ़े जो कोचिंग में पढ़ाया जाने वाला है और कोचिंग में जाने पर उस टॉपिक को ध्यान से सुने ओर महत्वपूर्ण जानकारी को नोट करते रहें।
    फिर उसी टॉपिक को घर या रूम आकर दुबारा पढ़े।
  2. पढ़ने के साथ – साथ लिखते रहे, कुछ हमारे हाथ की भी स्मृति होती है, जिससे हमें परीक्षा में काफी मदद मिलती हैं। लेकिन का कार्य परीक्षा के एक माह पूर्व छोड़ दे।
  3. परीक्षा के अंतिम दिनों में आपकी पढ़ने की सही रणनीति ही आपको चयन तक लेकर जाती हैं। जब परीक्षा को एक माह शेष रहे तब नई पुस्तक नही लाये और जो आपने लिखा है और जो पढ़ा है उसका रिवीजन ही करें, बार – बार करें।
  4. पढ़ने के लिए टेबल – कुर्सी ही उपयुक्त है, अगर टेबल – कुर्सी नही है तो आप फर्स पर बिस्तर लगा कर पढ़े लेकिन चारपाई पर बैठ कर नही पढ़े।
  5. जब तक आपको आनंद आये तब तक ही पढ़े । जब आपको वह विषय बोरिंग लगना शुरू हो जाए तो आप दूसरे विषय की किताब पढ़े फिर भी आपका मन नही लगें तो आप उस किताब को भी छोड़ दे और कुछ समय के लिए आराम करें।
  6. अपने मोबाईल में अपने पसंदीदा 5-6 गीत रखें, जब घबराहट या थकान महसूस हो तब उनको हल्के आवाज या इयरफोन से सुने जिससे मन शांत होगा।
  7. ईश्वर में आस्था रखें, आप जिसको भगवान मानते है उनका सुबह एक बार एक मिनट के लिये स्मरण कर लें। जिससे मन में आत्मविश्वास बना रहेगा।
  8. दिन में सोने का समय तय कर ले और पूरी रात को पढ़े, रात में वातावरण शान्त रहता हैं।

How to concentrate on Studies in Hindi: परिजन क्या करें?

  1. सर्वप्रथम अभिभावक अभ्यर्थी को शान्त वातावरण उपलब्ध करवाए।
  2. अगर अभ्यर्थी आपसे दूर है तो आप उनको कभी कॉल ना करें, जब अभ्यर्थी खुद फ्री होगा तब कर देंगा।
    उनको कभी कॉल पर पढ़ने के लिए ज्यादा ना कहे, केवल हल्की फुल्की बातें करें।
    अगर आपको लगता है कि अभ्यर्थी किसी बात को लेकर परेशान है तो आप उसकी परेशानी को लेकर बात करें और उसकी परेशानी दूर करें।
  3. परिवारजन अभ्यर्थी को घर की परेशानी नही सुनाए, उसे फ्री माइड रहने दें।

How to concentrate on Studies in Hindi: खास बात

अभ्यर्थी कभी पदों की तरफ नही देखे और न ही कभी ये सोचे कि आवेदन ज्यादा है, क्योंकि आपको केवल एक पद की जरूरत है। ये चुनाव, नेताओं के जयकारे एक बार के लिये छोड़ दे। जय हिन्द

Daily नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें
Facebook ग्रुपQuora जॉइन करे
जॉइन टेलीग्रामTumblr जॉइन करे
Employment NewsTwitter जॉइन करे

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top