Up Lekhpal kaise Bane उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) Amply Now

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने)

WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !!!
Telegram Group में अभी जुड़े !!!

Table of Contents

भारत के सभी राज्यों में भूमि सम्बंधित कार्य के लिए Lekhpal पद का सृजन किया गया है, राज्यों में इस पद को कई नामों से जाना जाता है जैसे पटवारी, लेखपाल, कारनाम अधिकारी, शानबोगरु इत्यादि l यह पद अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस पद पर रहते हुए व्यक्ति को शहरी क्षेत्र में प्लॉट और ग्रामीण क्षेत्र में खेत तथा घर की नाप-जोख और खसरा, खतौनी इत्यादि कार्यों को करना होता है,

विवादित क्षेत्रों में लेखपाल स्वयं स्थान पर जाकर भूमि की नाप लेकर अपनी रिपोर्ट की आख्या प्रस्तुत करता है, उसी के अनुरूप आगे कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है, इस पद की गरिमा को समझते हुए ही सरकार द्वारा रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है, यहाँ पर लेखपाल बनने के विषय में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है l

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) लेखपाल बनने हेतु योग्यता

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) शैक्षिक योग्यता   

लेखपाल बननें हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है, इसके साथ-साथ कंप्यूटर में ट्रिपल सी (कोर्स ऑन कम्‍प्‍यूटर कॉनसेप्‍ट्स) का प्रमाण पत्र अनिवार्य है |

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) आयु मापदंड

लेखपाल पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है, तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाती है ।

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) लेखपाल का वेतन

लेखपाल पद के लिए अभ्यर्थी को वेतन के रूप में 5200 से 20200 रुपये प्राप्त होते है ।

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) ऐसे करे परीक्षा की तैयारी

इसकी परीक्षा में आमतौर पर सामान्य ज्ञान, हिंदी, सामान्य गणित और सामाजिक जीवन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों को मिलाकर मैरिट तैयार की जाती है। उसी आधार पर नियुक्ति के लिए चयन होता है।

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) LEKHPAL KAISE BANE

लेखपाल बनने के लिए आपको इंटरमीडियट अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करना होगा इसके साथ ही आपको NIELIT से (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉनसेप्ट्स) सीसीसी प्रमाण पत्र को प्राप्त करना होगा l आप इन सभी योग्यता के बाद लेखपाल के लिए आवेदन कर सकते है l

Daily अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें📥टेलीग्राम जॉब अपड़ेस

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) आवेदन

राज्य सरकार द्वारा समय- समय पर लेखपाल पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जाती है, आप इस विज्ञप्ति का अवलोकन करके आवेदन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है | विज्ञप्ति में आवेदन शुरू होने की तिथि , आवेदन समाप्त होने की तिथि, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया जाता है, आपको अपना आवेदन ऑनलाइन मोड से करना होगा |

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) परीक्षा

आप जब निर्धारित समय सीमा के अंदर आवदेन कर देते है, तो विभाग के द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाती है, आवदेन सही होने पर आपके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाता है, एडमिट कार्ड परीक्षा से दस दिन पूर्व जारी किया जाता है l आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है l इसके बाद निर्धारित तिथि को विभाग के द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है l आपकी तैयारी अच्छी होगी तो आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है l

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) परीक्षा के बाद

परीक्षा आयोजित होने के बाद विभाग द्वारा आंसर की (Answer Key) जारी की जाती है, इससे आप परीक्षा में आये हुए प्रश्नों के उत्तर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, आंसर की से मिलान करने पर आप अपने अंकों के बारे में अवगत हो सकते है l इसके बाद निर्धारित तिथि को विभाग द्वारा परीक्षाफल घोषित किया जाता है l यदि आप परीक्षा में सफल हो जाते है, तो आपको आगे प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाता अन्यथा आपको अनुत्तीर्ण घोषित कर के आप से सम्बंधित सभी प्रक्रियाओं को रोक दिया जाता है l

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) चयन प्रक्रिया

परीक्षा का परिणाम घोषित करने के पश्चात सफल अभ्यर्थियों की मेरिट अंकों के आरोही क्रम के अनुसार बनायीं जाती है l मेरिट में एक कट ऑफ निर्धारित किया जाता है, उस कट ऑफ के अंदर सभी अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है | जिन अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट सही पाए जाते है, उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाता है | आप इस प्रकार लेखपाल बन सकते है |

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

लेखपाल बनने के लिए आपको परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी होगी, तैयारी करने के लिए आपको इसके परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझना होगा |

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) परीक्षा पैटर्न

लेखपाल के लिए 100 अंकों का प्रश्न पत्र निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार से है |

क्रम स०विषयअंकप्रश्नों की सं०
1.सामान्य हिंदी2525
2.गणित2525
3.सामान्य ज्ञान2525
4.गांव ग्राम समाज और विकास2525
कुल100100

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) परीक्षा पाठ्यक्रम

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) सामान्य हिंदी

सामान्य हिंदी के अंतर्गत, अलंकार, विलोम, पर्यायवाची, रस, संधियों, तद्भाव समान, वचन, कारक, काल, लोकोक्तियां, मुहावरे, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, अनेकार्थी शब्द वाक्य-संशोधन-वचन, वर्तनी, आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है |

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) गणित

गणित पाठ्यक्रम के अंतर्गत, आवृत्ति, आवृत्ति वितरण, सारणीकरण, संचयी आवृत्ति। तथ्यों का निर्धारण, बार चार्ट, पाई चार्ट, हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, केंद्रीय माप: समानांतर मीन, माध्य और मोड और बहुपद, संख्या प्रणाली, प्रतिशत, लाभ हानि, सांख्यिकी, तथ्यों का वर्गीकरण आदि के बारें में पूछा जाता है l

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) बीजगणित

एलसीएम और एचसीएफ के बीच संबंध, एलसीएम और एचसीएफ, समकालीन समीकरण, द्विघात समीकरण, कारक, क्षेत्र प्रमेय आदि के बारें में पूछा जाता है l

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) रेखागणित

आयत, स्क्वायर, ट्रैपेज़ियम, पेरेमिल्रोग्राम के परिधि और क्षेत्र, त्रिभुज और पाइथागोरस प्रमेय परिधि और सर्किल क्षेत्र आदि l

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) सामान्य ज्ञान

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) सामान्य विज्ञान

भारतीय इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र, विश्व भूगोल और जनसंख्या, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वर्तमान मामले, आदि के बारें में पूछा जाता है l

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) भारतीय इतिहास

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की प्रकृति और विशेषता के बारे में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अंतर्गत , राष्ट्रवाद के उदय, वित्तीय, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक दलों के ज्ञान पर फोकस होगा l

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) विश्व भूगोल

सामान्य ज्ञान का भौतिक / पारिस्थितिकी विज्ञान, आर्थिक, सामाजिक, जनसांख्यिकीय मुद्दों के बारे में पूछा जाता है l

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) ग्राम समाज एवं विकास

ग्राम विकास अनुसंधान, ग्राम स्वास्थ्य योजनाओं, ग्राम समाज, ग्राम विकास भारत, ग्राम विकास कार्यक्रम और प्रबंधन विकास, ग्राम विकास आदि है l

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) परीक्षा योजना

  • परीक्षा में सफल होने के लिए आपको परीक्षा योजना अवश्य बनानी होगी l 
  • आपको 90 मिनट में 100 प्रश्न हल करने है, अगर आप तेजी के साथ प्रश्न को हल करेंगे तभी आप पूरा पेपर हल कर सकते है l
  • प्रश्न पत्र का जो भी भाग आपका सबसे मजबूत हो आपको वहीं से इसकी शुरुआत करनी होगी l
  • जब आप प्रश्न पत्र हल कर रहे हो, उस समय आपको जो प्रश्न आ रहे हो वह करते जाये और जो प्रश्न न आ रहे हो उनकों तुरंत ही छोड़ते जाये l
  • आपको किसी एक प्रश्न के लिए अधिक समय नष्ट नहीं करना होगा l
  • आपको गणित में सबसे अधिक समय लगेगा इसके लिए आपको गणित के भाग के लिए अधिक समय देना होगा यह भाग आपको सबसे बाद में करना चाहिए अन्यथा गणित के कारण आपके अन्य भाग छूट जायेंगे l
  • यहाँ पर विशेष ध्यान दे आपको अनुमान से प्रश्नों का उत्तर नहीं देना होगा अन्यथा नकारात्मक अंकन के कारण आपके सही अंकों से कटौती की जाएगी l
  • आपको पुराने प्रश्न पत्र को हल करना होगा, इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विषय में जानकारी प्राप्त हो जाएगी l
  • तैयारी करने के लिए आपको इंटरनेट पर मॉक टेस्ट और यूट्यूब पर ऑनलाइन कोचिंग की सहायता लेनी होगी, इससे आपकी तैयारी बहुत अच्छी हो जाएगी l

UpSarkariJob.com provides Latest Up Sarkari Naukri, Up Government Jobs notifications, Latest Up Vacancy, Latest Upcoming Up Govt Jobs, Up Anganwadi Jobs, Up Teaching Jobs, Up Railway Jobs, Up Bank Jobs, SSC, Up Sarkari Result, Up Govt Job, Up Govt Recruitment updates,, Up Sarkari Exam In Hindi Up police Jobs UPPSC & State & Central Govt Jobs, Admit Cards, Results.

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) लेखपाल परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी  

  • परीक्षा समय अवधि 1 घंटे 30 मिनट (90 मिनट) है
  • लेखपाल परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं किया जाता है
  • परीक्षा में 100 प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे
  • लिखित परीक्षा में इंटरमीडिएट स्तर की होती है
  • ओ एम आर शीट्स पर ऑफ़लाइन मोड के अंतर्गत परीक्षा आयोजित की जाएगी

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) लेखपाल के कार्य

  • कृषक दुर्घटना बीमा, विधवा, वृद्धवस्था, विकलांग पेंशन तथा आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्रों को बनवानें में आवेदक का सहयोग करना
  • भूमि का आबंटन करना तथा कब्ज़ा दिलाना लेखपाल का मुख्य कार्य है
  • कृषि गणना, पशु गणना तथा अन्य आर्थिक सर्वेक्षण में सहयोग देना
  • आपदाओ के दौरान आपदा प्रबंधन अभियानों में सक्रिय रूप से सम्मिलित होना
  • राजस्व अभिलेखों को अपडेट रखना
  • राष्ट्रिय कार्यक्रमों में सहयोग करना

Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) Important Links:

डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें:-जॉइन टेलीग्राम
डेली अपडेट हेतु Facebook ग्रुप फॉलो करें:-Facebook ग्रुप

विनम्र निवेदन : आप सभी नौकरी चाहने वाले प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस Up Lekhpal kaise Bane (उत्तर प्रदेश लेखपाल कैसे बने) आर्टिकल (UpSarkariJob.com) को सोशल मीडिया के माध्यम से (Facebook, WhatsApp, Telegram, Twitter और अन्य सोशल चैनल) जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अधिकतम उम्मीदवारों तक इस सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे उन लोगों को भी अच्छा रोजगार पाने में मदद मिल सके। आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l तो इस Government Jobs वेबसाइट के साथ हमेशा जुड़े रहे हैं और यहां पर Daily Visit करें।

Daily नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-
Facebook ग्रुपजॉइन Quora
जॉइन टेलीग्रामजॉइन Tumblr
Employment Newsजॉइन Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top