UP Lekhpal Salary And Job Profile
राजस्व परिषद नें उत्तर प्रदेश शासन से वेतन वृद्धि की सिफारिश की है, जिसके अंतर्गत प्रति माह 300 रुपये से 3,250 रुपए प्रति वर्ग के भत्ते में वृद्धि होगी, परिषद् द्वारा 10 वर्षों में मुद्रास्फीति में वृद्धि और अन्य राज्यों में प्राप्त भत्तों के आधार पर वेतन का 25 प्रतिशत और न्यूनतम पांच हजार रुपये का भत्ता चुकाने की मांग की गयी है l
सरकारी कार्य के लिए प्रति माह लगभग 30 लीटर पेट्रोल का व्यय होता है, जिसमे लगभग 2000 रुपये प्रति माह का अतिरिक्त खर्च आता है, राजस्व परिषद नें विशेष वेतन भत्ते के अंतर्गत 1500 रु० प्रति माह और पेट्रोल भत्ता के लिए 1000 रु० प्रति माह देने की सिफारिश की गयी है l
UP Lekhpal Salary लेखपाल का वेतन (SALARY)
क्र० स० | विभाग का नाम | पदनाम | वेतन बैंड/वेतनमान /ग्रेड पे |
1. | चकबंदी आयुक्त | चकबंदी लेखपाल | पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेवल-3 (21700-69100) ग्रेड पे- 2000 |
UP Lekhpal Salary वेतन स्लैब (वेतन बैंड) | 6 वां सीपीसी |
1 एस – 1,2,3,4,5,6,7,8 | रु० 5200 – रु० 20200 |
2 एस – 9,10,11,12,13,14,15 | रु० 9300 – रु० 34800 |
3 एस – 16,17,18,19,20,21,22,23 | रु० 15,600 – रु० 39,100 |
4 एस – 24,25,26,27,28,29,30 | रु० 37,400 – रु० 67,000 |
वेतन स्लैब (वेतन बैंड) | 7 वां सीपीसी |
1 एस – 1,2,3,4,5,6,7,8 | रु० 15,000 – रु० 60,000 |
2 एस – 9,10,11,12,13,14,15 | रु० 30,000 – रु० 1,00,000 |
3 एस – 16,17,18,19,20,21,22,23 | रु० 50,000 – रु० 1,50,000 |
4 एस – 24,25,26,27,28,29,30 | रु० 1,00,000 – रु० 2,00,000 |
रजिस्टर और स्टेशनरी के लिए भत्ता प्रति माह 100 रुपये मिलता है, जिसको बढ़ा कर परिषद ने 750 रुपये प्रति माह करने की सिफारिश की हुई है l
UP Lekhpal Salary लेखपाल का वर्तमान वेतन और पूर्व वेतन में अंतर
Daily अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें | 📥टेलीग्राम जॉब अपड़ेस |
लेखपालों का पुराना वेतन-19035 रुपए दिया जाता है, इसके अंतर्गत वेतन 6460 रुपए, 2000 ग्रेड पे और 10570 रुपए डीए को सम्मिलित किया गया है, नए वेतन- 21742 रुपए निर्धारित किया गया है, फार्मूले के अनुसार मूलवेतन में 2.75 का गुणा करने पर 21742 रुपए वेतन होता है, इसलिए दूसरे स्लैब का वेतन 22,400 नया वेतन हो जायेगा l
उत्तर प्रदेश सरकार नें लेखपाल के लिए आकर्षक वेतन रखा है, जिसके कारण इस परीक्षा में प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत अधिक होनें की संभावना है, इसलिए अभ्यर्थियों को इस परीक्षा की तैयारी बहुत ही लगन और एकाग्रता से करनी चाहिए, जिससे परीक्षा में आपकी सफलता निश्चित हो सके l
UpSarkariJob.com provides Latest Up Sarkari Naukri, Up Government Jobs notifications, Latest Up Vacancy, Latest Upcoming Up Govt Jobs, Up Anganwadi Jobs, Up Teaching Jobs, Up Railway Jobs, Up Bank Jobs, SSC, Up Sarkari Result, Up Govt Job, Up Govt Recruitment updates,, Up Sarkari Exam In Hindi Up police Jobs UPPSC & State & Central Govt Jobs, Admit Cards, Results.
Important Links:
डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें:- | जॉइन टेलीग्राम |
डेली अपडेट हेतु Facebook ग्रुप फॉलो करें:- | Facebook ग्रुप |
विनम्र निवेदन : आप सभी नौकरी चाहने वाले प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस UP Lekhpal Salary लेखपाल का वेतन आर्टिकल (UpSarkariJob.com) को सोशल मीडिया के माध्यम से (Facebook, WhatsApp, Telegram, Twitter और अन्य सोशल चैनल) जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अधिकतम उम्मीदवारों तक इस सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे उन लोगों को भी अच्छा रोजगार पाने में मदद मिल सके। आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l तो इस Government Jobs वेबसाइट के साथ हमेशा जुड़े रहे हैं और यहां पर Daily Visit करें।
Village gadi post kakora tahsil aliganj jila (Etah)
ok