Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 ⇒ राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती

WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !!!
Telegram Group में अभी जुड़े !!!

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023: Anganwadi Asha Sahyogini, Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023, Anganwadi Asha Sahyogini Form Pdf Rajasthan, Anganwadi Asha Sahyogini Ki Salary, Anganwadi Asha Sahyogini Rajasthan, Asha Sahyogini Application Form Pdf Hindi, Asha Sahyogini Application Form Rajasthan, Asha Sahyogini Form, Asha Sahyogini Form Pdf, Asha Sahyogini In Hindi, Asha Sahyogini In Rajasthan, Asha Sahyogini Ka Mandey Kitna Hai, राजस्थान आशा सहयोगिनी के लिए अलवर जिले द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती अलवर जिले के समस्त ब्लॉकों मे आशा सहयोगिनी के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक एवं योग्य महिलाये जो आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहती है।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023

Asha Sahyogini Ka Vetan, Asha Sahyogini Ki Salary, Asha Sahyogini Latest News Rajasthan, Asha Sahyogini Online Form, Asha Sahyogini Rajasthan Latest News, Asha Sahyogini Rajasthan Recruitment, Asha Sahyogini Salary In Rajasthan 2023, Asha Sahyogini Vacancy 2023, Rajasthan Anganwadi Asha Sahyogini Salary, Rajasthan Asha Sahyogini Salary 2023, Rajasthan Mein Asha Sahyogini Ki Salary, Salary Of Asha Sahyogini In Rajasthan, वो ऑफलाइन मोड मे संबंधित ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों मे व्यक्तिश: या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज सकते है। इस लेख मे भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, आवेदन कैसे करे आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिसियल अधिसूचना को अवश्य पढे।

Rajasthan Asha Sahyogini Vacancy 2023 Application Fee

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म सबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नि: शुल्क प्राप्त किए जा सकते है।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 के लिए विज्ञप्ति जारी होने की तिथि तक आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष की होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति विधवा, तलाकशुदा परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजन (गति आधारित प्रमस्तिष्क घात, रोगमुक्त कुष्ठ, बौनापन, तेजाब आक्रमण के पीडित, पेशीय दुष्पोषण के प्रकरण) में अधिकतम 45 वर्ष तक होगी।

Rajasthan Asha Sahyogini Bharti 2023 Educational Qualification

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना आवश्यक है। एवं महिला का विवाहित होना अनिवार्य है।

आशा चयन हेतु वांछित पात्रता

  • ग्रामीण क्षेत्र मे महिला का जिस आंगनवाड़ी केंद्र पर चयन हो रहा है। वो उस राजस्व ग्राम या वार्ड की निवासी होना आवश्यक है एवं शहरी क्षेत्र मे संबंधित वार्ड की ।
  • आवेदनकर्ता महिला के घर मे शोचालय होने एवं उसका नियमित उपयोग किए जाने शबंधी घोषणा आवेदन पत्र मे की जानी अनिवार्य है।
  • विधवा हेतु प्रमाण पत्र के रुप मे पति की मोत का प्रमाण पत्र व आवेदन मे पुनविवाह नहीं होने की घोषणा का अंकन आवश्यक होगा।
  • इस भर्ती से संबंधित जानकारी अलवर जिले की ऑफिसियल वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 Required Documents

  • अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकतालिका / प्रमाण पत्र
  •  सैकण्डरी की अंकतालिका / प्रमाण पत्र
  • बीएड / एनटीटी / डीपीएसई डिप्लोमा यदि लागू हो तो
  • मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / जनआधार कार्ड / आधार / जनआधार कार्ड / मूल निवास प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति / जनजाति / पिछडा वर्ग / विशेष पिछडा वर्ग / आर्थिक पिछडा वर्ग / अल्पसंख्यक वर्ग / दिव्यांग जन होने का प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • आशा के रूप 1 वर्ष कार्यानुभव प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • बीपीएल कार्ड केन्द्र सुचीअनुसार / अन्त्योदय / राज्य सरकार के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में पात्र यदि लागू हो तो
  • एएनएम / जीएएनएम / आयुर्वेद नर्सिंग / RSCIT / PGDCA के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • विधवा / परित्यक्ता/तलाकशुदा का प्रमाण पत्र

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment Guidelines

  • ग्रामीण क्षेत्र में महिला का जिस आंगनवाड़ी केन्द्र पर चयन हो रहा है उस राजस्व ग्राम / वार्ड की निवासी होना आवश्यक है। शहरी क्षेत्र मे आवेदन करने वाली महिला जिस अंगनबाडी केन्द्र के लिए चयन हो रहा है उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए। विधवा महिला व तलाकशुदा, परित्यकता महिला को ससुराल व मायके दोनो स्थानों के लिए यथानुसार स्थानीय निवासी माना जावेंगा ।
  • आवेदनकर्ता महिला के घर में शौचायल होने एंव उसका नियमित उपयोग किये जाने संबंधी घोषणा आवेदन पत्र में की जानी अनिवार्य है।
  • आशा सहयोगिनीं के पद चयन हेतु मूल्यांकन प्रपत्र निदेशालय के परिपत्र संख्या 186 के परिशिष्ट ‘ब’ के अनुसार अंक निर्धारित कर वरीयता सूची से चयन किया जावेगा।
  • जिन केन्द्रो / ग्राम पंचायत कि कवरेज क्षेत्रों में जनसंख्या का 50 प्रतिशत या उससे अधिक अजा/ जजा /अल्प संख्यक वर्ग का है उन केन्द्रो चयन हेतु उसी वर्ग की महिला का चयन अनिवार्यतः किया जाएगा। कवरेज क्षेत्र में जनसंख्या की गणना मुख्यतया आंगनवाडी सर्वे रजिस्टर के आधार पर ही की जावेगी।
  • समाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के जारी परिपत्र क्रमांक 45955 के अनुसार पिछडा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर के जारी प्रमाणा पत्र संबंधी तथ्य को 3 वर्ष के लिए विधि सम्मत शपथ पत्र के आधार पर मान्यता दी जायेगी। विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 3 वर्ष से अधिक पुराना प्रमाण पत्र मान्य नही होगा।
  • आशा राज्य कर्मचारी न होकर मानदेय एवं प्रेरक प्रतिपूर्ति राशि प्राप्त करने वाली सेवाकर्मी है इनके द्वारा ग्राम पंचायत / आंगनवाडी केन्द्रो पर दी जा रही है सेवाओ के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरो के अनुसार इन्हे मानदेय एवं प्रेरक प्रतिपूर्ती राशि का भुगतान किया जावेगा। ये पूर्णतः अस्थाई एवं स्वैच्छिक सेवा भावना से कार्य करने वाली मानदेयकर्मी है। इस बाबत चयन आदेश में स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए।
  • विज्ञप्ति के संबंध में आंगनबाडी केन्द्रवार / ग्राम पंचायतवार / वार्डवार रिक्त पदों तथा पात्रता आदि संबंधी विस्तृत जानकारी अधोहस्ताक्षरकर्ता / सम्बन्धित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों के नोटिस बोर्ड एंव वेबसाईट https://alwar.rajasthan.gov.in/ से प्राप्त की जा सकती है।
  • शेष शर्ते व नियम निदेशालय चिकित्सा स्वा० एवं प.क. के परिपत्र 186 एवं समय समय पर जारी निर्देश व परिपत्रों के अनुरुप लागू होंगे।
  • नोटः- उपरोक्तानुसार आशा रिक्त पदों की विज्ञप्ति संबधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रकाशित की जा रही है।

How To Apply Rajasthan Asha Sahyogini Online Form 2023

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म ऑफलाइन मोड मे भरे जा सकते है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट मे बताई गई है।

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद ऑफिसियल अधिसूचना को डाउनलोड करके ध्यान पूर्वक पढ़ना है।
  • अब आवेदक को आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर उसमे मांगी गई जानकारी भरकर अपने आवश्यक डॉक्युमेंट्स फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे।
  • आवेदन फॉर्म सबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नि: शुल्क प्राप्त किए जा सकते है।
  • सभी आवेदक आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद अवश्य प्राप्त करे।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को संबंधित ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों मे व्यक्तिश: या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज सकते है।

Rajasthan Asha Sahyogini Bharti 2023 Important Date

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2023 निर्धारित की गई है। योग्य अभ्यर्थी अपना पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र मय संलग्न दस्तावेजों के साथ दो प्रतियों में सम्बन्धित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों में व्यक्तिशः / रजिस्टर्ड डाक द्वारा विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से जमा किये जायेगे ।

Rajasthan Asha Sahyogini Important Dates:-

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: update soon
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: update soon

कृपया, इस राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 के जानकारी को अपने दोस्तों और साथ ही साथ अपने भाई-बहनों के साथ भी शेयर करें। एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों (Up Government Jobs notifications), की जानकारी के लिए UpSarkariJob.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification):-»यहाँ क्लिक करें
आवेदन फॉर्म (Application Forms):-»यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website):-»यहाँ क्लिक करें

विनम्र निवेदन : आप सभी नौकरी चाहने वाले प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस Govt Jobs आर्टिकल (UpSarkariJob.com) को सोशल मीडिया के माध्यम से (Facebook, WhatsApp, Telegram, Twitter और अन्य सोशल चैनल) जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अधिकतम उम्मीदवारों तक इस सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके जिससे उन लोगों को भी अच्छा रोजगार पाने में मदद मिल सके आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l तो इस Government Jobs वेबसाइट के साथ हमेशा जुड़े रहे हैं और यहां पर Daily Visit करें

Q. Rajasthan Asha Sahyogini Bharti 2023 के लिए आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

Ans. राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन शीघ्र ही उपलब्ध जाएंगे।

Q. Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 आवेदन कैसे करें ?

Ans. राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top